मुजफ्फरपुर: विजिलेंस की टीम ने एक बार फिर रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सरैया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (SI) रोशन कुमार सिंह को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर-छपरा मुख्य मार्ग के मड़वन के पास की गई। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी को पटना ले गई, जहां उसे निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लगातार हो रही घूसखोरों पर कार्रवाई:
यह पहली बार नहीं है जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसा है। बीते दिनों रूपसपुर थाने में तैनात दो दारोगा—फिरदौस आलम और रंजीत कुमार—को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर आरोप था कि वे एक केस को मैनेज करने के लिए रिश्वत मांग रहे थे।
शिकायत पर हुई कार्रवाई:
निगरानी ब्यूरो ने रिटायर्ड इंजीनियर तुषार कुमार पांडेय की शिकायत पर कार्रवाई की। सत्यापन के बाद शास्त्रीनगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के पास निगरानी टीम ने दोनों दारोगाओं को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया गया।
बार-बार की कार्रवाई से भी नहीं ले रहे सबक:
लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पटना में दो दारोगाओं की गिरफ्तारी के हफ्तेभर बाद ही मुजफ्फरपुर के एसआई रोशन कुमार सिंह भी रिश्वतखोरी में पकड़े गए। छपरा निवासी इस दारोगा को अब पटना की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।