Shahpur Sukha Hadsa : बिजनौर के शाहपुर सुक्खा गांव में सिलेंडर फटने से 6 लोग घायल,  घर में रखे एक लाख रुपए समेत घर का सामान जला 

0
206
Spread the love

घर में चल रही थी लड़की की शादी की तैयारी 

पवन राजपूत 

गांव शाहपुर सुक्खा में सिलेंडर फटने की घटना से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी में कराया भर्ती। सुंदर फटने की घटना से पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया।

शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे क्षेत्र के ग्राम शाहपुर सुखा में सतीश पुत्र गौतम राजपूत के घर गैस सिलेंडर फटने से लगभग आधा दर्जन  लोग जिसमे जयदीप पुत्र सतीश कुमार,निकुंज रानी पत्नी सतीश कुमार,धर्मवीर सिंह पुत्र बुधराज,रामशरण सिंह पुत्र बुधराज सिंह,मोंटी पुत्र महेन्दर सिंह,बंटी पुत्र समर सिंह,डिंपल पुत्र जगदीश प्रसाद मामूली रूप से घायल गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत किरतपुर सीएससी उपचार के लिए भर्ती कराया। सतीश के भाई जितेंद्र राजपूत ने बताया कि सतीश पुत्र गौतम राजपूत की पुत्री का विवाह आने वाली 4 दिसंबर को होना तय है। जिसके विवाह की तैयारियां सतीश काफी समय से कर रहे थे शादी में लेन-देन का सारा सामान घर पर ही रखा था जो क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसी के साथ बैंक से ₹100000 गुरुवार को सतीश निकाल कर लाए थे वह भी घटना में जलकर राख हो गए। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को मिलने के बाद उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय बर्तन तोमर व क्षेत्र अधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र बाल सिंह ने घटना का मुआयना किया। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here