तेजस्वी प्रसाद यादव एवं जगदानंद सिंह को बधाई संदेश भेजा 

0
57
Spread the love

बिट्टू कुमार

 

बिहार/बेतिया। राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय दल के नेता औरंगाबाद के नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा एवं जहानाबाद से निर्वाचित सांसद सुरेंद्र यादव को लोकसभा में राजद ने मुख्य सचेतक मनोनीत किया है , वही राज्यसभा में राजद के फैयाज अहमद को राजद संसदीय दल का नेता चुना गया है ,पूर्व में राज्यसभा में मिशा भारती संसदीय दल की नेता थी वह अब पाटलिपुत्र लोकसभा से सांसद चुनी गई हैं, इसलिए राज्यसभा में संसदीय दल के नेता का पद रिक्त था राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी , राजद के मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव एवं जिला राजद के प्रधान महासचिव अमर यादव ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बधाई संदेश भेजा है। इन नेताओं के मनोनयन से राष्ट्रीय जनता दल का संगठन और मजबूत होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार से राष्ट्रीय जनता दल एवं महागठबंधन तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here