अनूप जोशी
दुर्गापुर। दुर्गापुर लोकसभा भाजपा के प्रत्याशी दिलीप घोष को देख दुर्गापुर के फुलझोरे चौराहे पर गो बैक का नारा लगाया गया जिससे तनाव पसर गया मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। दिलीप घोष सोमवार सुबह की सैर के बाद फुलझोर में चाय पे चर्चा में शामिल हुए। उस समय इलाके के कई लोग जय बांग्ला दिलीप घोष दुर हटो नारे लगाने लगे। तृणमूल नेताओं ने दिलीप घोष पर आरोप लगाया कि जब यह दावा करने की बात आई कि बंगाल के लोगों को केंद्र के वादे नहीं मिल रहे हैं तो वह एक शब्द भी नहीं कहना चाहते। इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़ गये. पुलिस को स्थिति संभालने में मशक्कत करनी पड़ रही है. दिलीप घोष की सफाई की दुकान बंद हो रही है, तभी तृणमूल की कुछ महिलाएं उपद्रव करने आ गईं वह और कुछ नहीं कर सकते। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि दुर्गापुर ही नहीं आसनसोल में भी बहुत से कारखाने बंद हैं जिनको खोलने की जरूरत है उन्होंने कहा कि वामपंथी 34 सालों तक बंगाल में सत्ता में रहे तृणमूल कांग्रेस 12 वर्षों से बंगाल में सत्ता में है सबसे पहले जवाब देना होगा कि उन लोगों ने इन कारखानों को खोलने के लिए क्या कदम उठाया उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उसे बयां का विखंडन किया जिसमें ममता बनर्जी ने कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी आधी रात को लोगों के घरों में जा रहे हैं दिलीप घोष ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को अगर सबूत मिलता है तो वह अपराधी के घर कभी भी जा सकती है वही मेदनीपुर के घटाल मास्टर प्लान को पूरा करने के अभिषेक बनर्जी के वादे को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक घटाल मास्टर प्लान पूरा क्यों नहीं हुआ पहले इसका जवाब देना होगा वही ठाकुर नगर में शांतनु ठाकुर और ममता बाला ठाकुर के बीच के विवाद को उन्होंने उनका पारिवारिक मामला बताया और कहा कि वह लोग उसे मामले को निपटा लेंगे वहीं टीएमसी द्वारा भाजपा नेताओं का घेराव करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो दिलीप घोष का घेराव करके दिखाएं दिलीप घोष ने कहा कि भाजपा मुसलमान के वोट को लेकर चिंतित नहीं है मुसलमान को लेकर चिंतित है ताकि उनको एक अच्छा भविष्य मिल सके दूसरी तरफ स्थानीय महिलाओं का कहना है कि वह सुबह के सर पर आई थी उनको पता चला कि दिलीप घोष यहां पर आए हैं वह दिलीप घोष से बात करने के लिए आई थी लेकिन उनको बात करने नहीं दिया गया इसलिए उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू किया उन्होंने कहा कि वह सिर्फ दिलीप घोष के सामने अपनी समस्याएं रखना चाहते थे लेकिन विधायक लक्ष्मण घोरुई ने उनके साथ अभद्र टिप्पणी की।