Sahara Protest : भुगतान को लेकर राजस्थान के सहारा निवेशक और एजेंटों ने लखनऊ से लेकर दिल्ली जंतर मंतर तक किया है आंदोलन 

0
208
Spread the love
सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय से अपना भुगतान लेने के लिए राजस्थान के निवेशकों और एजेंटों ने न केवल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया। बल्कि दिल्ली जंतर मंतर तक प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में आंदोलनकारियों ने तिरंगे ले रखे थे। उनका कहना था कि या तो वह अपना भुगतान लेकर जाएंगे नहीं तो तिरंगे में ही लपेट की उनकी लाश जाएगी। आंदोलनकारियों ने कहा था कि सुब्रत राय ने एक षड्यंत्र के तहत सहारा के एजेंटों के अलावा निवेशको को ठगा है। उनका एक ही नारा था कि सुब्रत राय भुगतान करो हमारा।

दरअसल देशभर के विभिन्न राज्यों में सहारा इंडिया के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। सहारा निवेशक और एजेंट लगातार अपने भुगतान की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारियों ने जहां गत दिनों दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था वहीं लखनऊ में भी दो अन्य प्रदर्शन हो चुके हैं। पटना, शेखपुरा के अलावा झारखंड में रांची और दुमका में धरना-प्रदर्शन हुआ है। मध्य प्रदेश में भी लगातार आंदोलन चल रहा है। ऑल इंडिया जन आंदोलन न्याय संघर्ष मोर्चा जहां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला की अगुआई में देशभर में आंदोलन छेड़े हुए है, वहीं राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश दिवाकर की अगुआई में आंदोलन कर रहा है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद की अगुआई में बड्स एक्ट के तहत यात्रा निकाल रहा है। सोमवार को बृजमोहन योगी की अगुवाई में सहारा निवेशक और एजेंटों ने लखनऊ में मोर्चा संभाला।

इस अवसर पर बृजमोहन योगी ने कहा कि राजस्थान के सहारा प्रताड़ित अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं महाठग सुब्रत रॉय ने भावनात्मक रूप से ठग है। हम उस राजस्थान की धरा के वीर सपूत हैं जहां महाराणा प्रताप जैसे वीर पैदा हुए हैं, जिन्होंने अकबर जैसे मुगल बादशाह की अधीनता जीवन भर स्वीकार नहीं की थी। अतः स्वामी विवेकानंद जी के आव्हान को याद करें और संगठित होकर चलें। उन्होंने कहा है की वे अपना ऐसा लेकर ही जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here