प्रधानमंत्री के पद पर राजनंदनी तो उप प्रधानमंत्री बने प्रिंस

0
52
Spread the love

 

सुभाष चंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुबौलीराम में शनिवार को बाल संसद का गठन किया गया। एचएम संतोष कुमार को अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिक्षक अमरेश कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

एचएम संतोष कुमार ने कहा कि बाल संसद और मीना मंच बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को सुनिश्चित कराने,स्वच्छता एवम सामाजिक दायित्वों को निर्वहन कर उसके प्रति जागरूकता फैलाने व कुशल नागरिक बनाने को दिशा में काफी सहायक सिद्ध हो सकता हैं।

शिक्षक सूर्य प्रकाश ने कहा कि बाल संसद विद्यालय के बच्चों का एक ऐसा मंच है जहा बच्चे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने अधिकारों की बाते खुलकर एक दूसरे छात्रों से कर सकते है।

चुने गए सदस्यों में प्रधानमंत्री के पद पर राजनंदनी, उप प्रधानमंत्री प्रिंस कुमार,मीना मंत्री बुशरा यासमीन,स्वच्छता मंत्री सूरज कुमार,शिक्षा मंत्री अमन कुमार,खेल मंत्री प्रिया कुमारी,विज्ञान और पुस्तकालय मंत्री निशू,आपदा मंत्री साहिल राज,बाल प्रेरक मंत्री दिशा शर्मा आदि को चुना गया।मौके पर शिक्षक अविनाश प्रसाद सिंह, संगीता कुमारी,गोविंद कुमार,कांति कुमारी,प्रमोद कुमार,कांति कुमारी,तनुजा कुमारी, श्वेता तिवारी,रीना भारती आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here