समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ हमला तो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते… कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!”
द न्यूज 15
नई दिल्ली । 27 फरवरी को प्रतापगढ़ के कुंडा में मतदान हुआ। कुंडा विधानसभा सीट हर चुनाव में राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की वजह से सुर्खियों में रहती है। करीब डेढ़ दशक के बाद सपा ने राजा भैया के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतारा है। कभी राजा भैया के करीबी रहे गुलशन यादव को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मतदान के दिन गुलशन यादव के काफिले पर हमला हुआ तो लोग इसके लिए राजा भैया को जिम्मेदार ठहराते हुए तंज कसने लगे।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुए हमले का वीडियो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि “शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते… कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा!” गुलशन यादव पर हुए हमले पर आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ईश्वर दत्त मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “राजा भैया की गुंडागर्दी कुंडा में इतनी है कि प्रधान का चुनाव कोई नहीं लड़ सकता है। वह जिसको चाहता है, वही चुनाव लड़ता है फिर तो यह विधायकी है। समाज में जब ऐसे गुंडे रहेंगे तो वह समाज का भला क्या करेंगे? वह अपने गुंडागर्दी में ही व्यस्त रहेंगे। कुछ गुंडे उत्तर प्रदेश में अभी भी हैं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि “बाबा तो बोलते थे कि कानून व्यवस्था बहुत मजबूत है फिर भी ऐसी घटनाएं हो कैसे जाती है?समझ नहीं आता, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना।” मयंक यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “रघुराज को हार का डर इस कदर सता रहा है कि सपा प्रत्याशी पर हमले पर हमले करवा रहे हैं।” रजनीश पाण्डेय ने लिखा कि “कुंडा राजा भैया से पहले भी गुलजार था और आने वाले समय में भी गुलजार रहेगा। अबकी बार डेढ़ लाख पार, समाजवादी पार्टी की जमानत कुंडा से ही नहीं जप्त हो रही है बल्कि पूरे प्रदेश से ही सपा साफ हो रही है।”
गुलशन यादव की गाड़ी पर हुए हमले पर अखिलेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लकी शुक्ला ने लिखा कि “करहल में क्या लड्डू बांट रहे थे? उस समय कहां थे जब एसपी सिंह बघेल के ऊपर हमला हुआ था और हां रही बात कुंडा की तो प्रतापगढ़ डीएम ने इस तथ्य को पूरी तरीके से फर्जी बताया है और यह फर्जी ही है।”