रेलवे चलाएगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

0
39
Spread the love

छठ में दिल्ली से 11 घंटे में पटना

 पटना। बिहार की राजधानी पटना वासियों और आस-पास के जिलों के यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी खुशखबरी दी गई है। इस खुशखबरी से वो सारे यात्री खुश हो जाएंगे, जिन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है। जो लोग छठ में घर आना चाहते हैं। उनके लिए ये ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है। सबसे पहले इसके बारे में आपको बताते हैं। सभी ट्रेनों में सीट फुल होने की सूचना के बाद भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है।
वंदे भारत स्पेशल दिल्ली से 11 घंटे 35 मिनट में पटना पहुंचा देगी। इस ट्रेन में केवल बैठने की व्यवस्था होगी। ध्यान रहे कि सूचना ये मिली है कि दीपावली और छठ में पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना के बीच सभी ट्रेनों में सीट फुल है। कोई भी जगह नहीं बन रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से पहली बार दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
ऐसा करने के बाद टिकट के लिए प्रयास कर रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरा, बक्सर जंक्शन पर रुकते हुए दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को ट्रायल को रूप में चलाने का पत्र रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। ट्रेन 30 अक्टूबर और एक, तीन और छह नवंबर को दिल्ली से और 31 अक्टूबर के बाद 02,04 और 07 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए खुलेगी। इस बीच में ये आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर में ठहरेगी।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन नई दिल्ली से सुबह करीब आठ बजकर 25 मिनट पर खुलेगी। कानपुर, प्रयागराज और डीडीयू, बक्सर और आरा ठहरते हुए आरा में शाम को सात बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। उसके बाद शाम आठ बजे पटना पहुंच जाएगी। यह ट्रेन पटना से अगले दिन सुबह साढ़े सात में खुलेगी और आरा आठ बजकर सात मिनट पर पहुंचेगी। उसके बाद दिल्ली शाम सात बजे पहुंच जाएगी।
ध्यान रहे कि ट्रेन का किराया ज्यादा होगा। दिल्ली से पटना तक बैठकर सफर करना होगा। किराया तेजस एक्सप्रेस में थर्ड एसी में सोकर सफर करने से ज्यादा चुकाना होगा। वंदे भारत स्पेशल में एसी चेयर कार कोच का किराया 2 हजार 575 रुपये होगा। वहीं एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए आपको डबल के करीब चुकाने होंगे। उसके लिए चार हजार 655 रुपये देना होगा। इसमें चार नाश्ता और खाना भी शामिल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here