आईएमएस में हिन्दी दिवस पर रेडियो थियेटर का आयोजन

0
63
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। हिन्दी भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, आईएमएस नोएडा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम के पहले दिन संस्थान के सामुदायिक रेडियो में रेडियो थियेटर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आईएमएस के शिक्षक एवं छात्रों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। वहीं शुक्रवार को जनसंचार विभाग के द्वारा छात्रों के लिए प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत में हिन्दी भाषा के महत्व, उसकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान पर परिचर्चा के साथ शुरू हुआ। रेडियो थियेटर के रूप में प्रस्तुत नाट्य कार्यक्रम ने समसामयिक सामाजिक मुद्दों को रचनात्मक ढंग से उठाया गया। आईएमएस के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने इस अवसर पर कहा कि हिन्दी दिवस हमें अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति गर्व करने का अवसर देता है। रेडियो थियेटर के माध्यम से हम हिन्दी साहित्य और रंगमंच को आधुनिक संदर्भों में प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आज की पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

रेडियो थियेटर का मुख्य आकर्षण ‘कहानी के रंग, हिन्दी के संग’ नामक नाटक था, जिसमें भाषा की विविधता और इसके साहित्यिक मूल्य को अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया गया। इस नाटक में समाज की विभिन्न परिस्थितियों और समस्याओं को हास्य, व्यंग्य और संवेदनशीलता के साथ दर्शाया गया। नाटक का निर्देशन सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने किया और इसमें छात्रों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here