पूसा : सीओ ने सुनी दुकानदारों की समस्या

0
43
Spread the love

समस्तीपुर/पूसा। पूसा रोड बाजार के दुकानदारों की शिकायत पर पूसा सीओ पल्लवी कुमारी ने वैनी के पूसा रोड बाजार पहुँचकर दुकानदारों की समस्या से अवगत हुईं। दुकानदारों ने सीओ को बताया कि खादी ग्रामोद्योग समिति के मंत्री ने अतिक्रमण के नाम पर पैंतालीस दुकानदारों को बुलडोजर चलवाकर उजाड़ दिया। जबकि दुकान के किराए का रसीद 2023 तक का कटा हुआ था, तय समय सीमा से पूर्व ही 45 दुकानदारों के दुकान को उजाड़ दिया गया।
सीओ ने कहा कि वरीय अधिकारियों को इस मामले को लेकर अवगत करवाएंगी। मौके पर वैनी ओपी अध्यक्ष शकील अहमद, भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here