Punjab: केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया “सर्कस”, शाह ने कहा- “जो PM का रूट सेफ न रख पाए, वे पंजाब को क्या सुरक्षित रखेंगे?

0
187
PUNJAB VIDHANSABHA CHUNAV
Spread the love

हालांकि, प्रियंका ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस बीच, शाह ने सुरक्षा को मुद्दा बनाते हुए चन्नी पर निशाना साधा

द न्यूज 15 
चंडीगढ़ । दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी माहौल में कांग्रेस खेमे पर डबल अटैक किया है। उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि कांग्रेस सर्कस बन चुकी है, जबकि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से विधानसभा चुनाव हार जाएंगे।
उन्होंने कहा- पंजाब में कांग्रेस सर्कस बन गई है। वहां पर कांग्रेसी नेता आपस में लड़-झगड़ रहे हैं। सीएम चन्नी ने अपनी जांच खुद कराई है। ऐसे में खुद को क्लीनचिट देना उनका चमत्कार है। लोगों में उनके खिलाफ नाराजगी है। उन्हीं के शासन में “रेता चोरी” हो रही है। जब उनके रिश्तेदार मान चुके हैं कि सारा पैसा चन्नी का ही है, तब ईडी उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार करती है?
केजरीवाल ने आगे दावा किया कि जब भगवंत मान सीएम बनेंगे, तब वह रेत खनन को लेकर निष्पक्ष जांच कराएंगे। चन्नी दोनों सीट (चमकौर साहिब और भदौड़) से चुनाव हार जाएंगे। जब वह विधायक ही नहीं बन पाएंगे तो सीएम कहां से बनेंगे।
उधर, लुधियाना में अमित शाह ने कांग्रेस और केजरीवाल पर जुबानी निशाना साधा। उन्होंने रविवार को एक जन सभा के दौरान कहा, “पंजाब में चन्नी के नेतृत्व में क्या सूबा सुरक्षित रह सकता है? यहां कोई कॉमेडी फिल्म नहीं चलानी है, बल्कि देश चलाना है। जो देश आदमी पंजाब में आने पर पीएम का रूट नहीं सेफ रख सकता है, तब क्या वह सूबे को सुरक्षित रख सकता है क्या?” आगे उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार में आतंकियों को करारा जवाब दिया गया। हमारे लिए पंजाब की सुरक्षा अहम है।
इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोटकपुरा में एक चुनावी जनसभा के दौरान आप पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आरएसएस से उभरी है। आप वाले खुद कहते हैं कि हम भाजपा से बड़े भाजपा हैं। सिर्फ विज्ञापन में दिल्ली मॉडल नजर आता है। दिल्ली के संस्थानों में शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर कुछ नहीं है। राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बारे में सच जानना बहुत जरूरी है। राहुल गांधी की बहन ने आगे कहा, “पंजाब में पिछले पांच साल से हमारी कांग्रेस की सरकार है…पहले इसे बीजेपी दिल्ली से चलाया करती थी, पर हमने यह चीज रोकी। छिपा गठबंधन अब जगजाहिर हो चुका है…ऐसा चन्नी को सीएम बनाने की वजह से हुआ है।” वहीं, अमृतसर में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- हम यह चुनाव अगले चुनाव के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here