प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश का विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे, फूंका पुतला

0
10
Spread the love

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के चेनारी गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए, पुतला जलाया और जगह-जगह ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ लिखे पोस्टर लगाए।

‘हमारी समस्याएं नहीं सुनी जा रही’: ग्रामीणों का आरोप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के पांचवें चरण में मल्हीपुर पंचायत भवन का निरीक्षण करने के बाद हेलीपैड की ओर जा रहे थे, तभी गांव वालों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

गांव वालों का कहना है कि उनकी समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है।

सुरेश कुमार, (किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष) ने कहा,
“अगर मुख्यमंत्री हमारी समस्याओं को सुनते ही नहीं, तो यह कैसी प्रगति यात्रा है?”

बैनर और पोस्टर से जताया विरोध:

प्रदर्शनकारियों ने ‘नीतीश कुमार की तानाशाही नहीं चलेगी’ लिखे बैनर और पोस्टर लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here