कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए एक आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किया और इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में खूब विवाद हुआ। लोकसभा में इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने शब्द के लिए माफी मांग ली है। वहीं फिर इस घटना को लेकर कई दावे किये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि अपात्तिजनक शब्द को लेकर संसद में सोनिया गांधी बीजेपी सांसद रमा देवी से बात कर रहीं थीं कि इसी दौरान स्मृति ईरानी भी वहां पहुंच जाती हैं और सोनिया गांधी से वह कुछ कहती हैं। इस बात को लेकर सोनिया गांधी स्मृति ईरानी से बात करने क लिए मना कर देती हैं। बीजेपी ने दावा किया है कि सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से धमकी भरे लहजे में बात की है। उधर कांग्रेस दावा कर रही है कि कांग्रेस सांसद और पार्टी के संचार प्रभराी जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी के पास आईं और बेहद अपमानजनक लहजे में अपशब्द बोलीं।
सोनिया जी ने विनम्रता से उनसे कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रही हूं। मैं दूसरे से बात कर रही हूं। स्मृति ईरानी चिल्लाई, तुम मुझे नहीं जानती, मैं कौन हूं। कई अन्य दलों के सांसद इस घटना के गवाह हैं। दरअसल जय राम रमेश ने अपने बयान में कहा-यह किस तरह का व्यवहार है ? क्या कोई सांसद अपने साथी सांसद से बात भी नहीं कर सकता ? स्मृति ईरोनी रानजीतिक तरीके से अपनी बात रख सकती हैं। वह एक वरिष्ठ सांसद और एक पार्टी अध्यक्ष के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार क्यों कर रही हैं ? वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह एक स्लिप ऑफ द टंग था। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति मुर्मू जी मिलेंगे और राष्ट्रपति से सौ बार माफी मांगेंगे यदि वह कहती हैं कि वह उनकी टिप्पणी से आहत हूं हैं।