प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर की चिराग पासवान की तारीफ

0
95
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद को योग्य साबित किया है और वह अपने पिता के सपनों को पूरा कर रहे हैं।

चिराग पासवान लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसदों से मुलाकात की ।

प्रधानमंत्री ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए कि रामविलास पासवान जी मेरे बहुत प्रिय मित्र थे, जिनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि मुझे बहुत याद आती है। मुझे खुशी है कि चिराग पासवान ने खुद को योग्य साबित किया है और रामविलास जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं। हमारी पार्टियां सार्वजनिक सेवा के लिए मजबूती से एक साथ हैं। संसद का सत्र शुरु होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते थे, वे सार्वजनिक मंच से चिराग पासवान की तारीफ करते रहे। पीएम ने नीतीश कुमार के साथ भी जब मंच साझा किया,तब उन्होंने कहा कि मेरा छोटा भाई चिराग पासवान मेरे मित्र के सपने को आगे बढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here