Politics : कर्नाटक मंत्री के मंत्री आनंद सिंह पर केस दर्ज, जमीन विवाद में पूरे परिवार को जलाने की धमकी का आरोप

0
217
Spread the love

कर्नाटक में जमीन के विवाद को सुलझाने का आग्रह करने पर एक मंत्री ने कथित तौर पर पूरे परिवार को जलाकर मार डालने की धमकी दे डाली। इससे दुखी गरीब परिवार के सभी सदस्यों ने आत्मदाह करके जान देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उनको किसी तरह बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में मंत्री और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।
राज्य के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह मंगलवार को होस्पेट ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के दौरे पर थे। गांव में एक समुदाय के लोगों और अनुसूचित जाति के पोलम्पा के बीच गांव के एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है। इस दौरान समुदाय के सदस्यों ने विवाद को सुलझाने के लिए उनसे अनुरोध किया था। इस पर मंत्री ने कथित रूप से पोलप्पा को पूरे परिवार समेत जलाकर मार डालने की धमकी की।
मंत्री के खिलाफ एसपी एसटी अधिनियम में दर्ज हुआ मामला ज्  इससे परेशान पोलप्पा और उसके परिवार के सभी सदस्य रिश्तेदारों के साथ मंगलवार रात होस्पेट ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि उनको बचा लिया गया है। पोलप्पा की शिकायत पर पुलिस ने मंत्री और अन्य के विरुद्ध एससी-एसटी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
कर्नाटक के पर्यटन एवं पर्यावरण मंत्री आनंद सिंह का इस तरह धमकी भरा बयान देना पहला मामला नहीं है। इससे पले इसी महीने कर्नाटक शिवमोगा से विधायक ईश्रप्पा का विवादित बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि जहां चाहेंगे वहां पोस्टर लगाएंगे। ये मुसलमानों के बाप की जगह नहीं है। देश किसी धर्म की जागीर नहीं है। अगर शांति से रहना है तो रहें, देश विरोधी पाकिस्तान चले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here