पीएम मोदी ने कौशांबी में की सोनेलाल पटेल की तारीफ, ‘कुर्मी फैक्टर’ पर है नजर

0
188
Spread the love

द न्यूज 15 
कौशाम्‍बी । उत्‍तर प्रदेश के कौशांबी में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपना दल के संस्‍थापक स्‍व.सोनेलाल पटेल की तारीफ कर बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोनेलाल पटेल का पूरा जीवन दलितों और गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करते गुजरा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उन्‍होंने (सोनेलाल पटेल) अपना पूरा जीवन गरीब, शोषित, पिछड़े और दलित के लिए लगा दिया।’ पीएम मोदी मंझनपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित कर रहे थे। सोनेलाल पटेल के बारे में पीएम के इस कथन के दो दिन पहले भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की प्रमुख अनुप्रिया पटेल अपनी बड़ी बहन पल्‍लवी पटेल पर जमकर बरसी थीं।
उन्‍होंने पल्‍लवी पर सोनेलाल पटेल के सिद्धांतों से समझौता करते हुए आरोप लगाया कि अपना दल (कमेरावादी) ने समाजवादी पार्टी के सामने समर्पण कर दिया है। पल्‍लवी यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशाम्‍बी की सिराथू सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। दरअसल, अनुप्रिया अपनी बहन के खिलाफ केशव मौर्य का प्रचार करने आई थीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने याद करते हुए बताया कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो सोनेलाल पटेल उन्‍हें फोन करके राज्‍य में सहकारिता और डेयरी सेक्‍टर में चल रहे कामों के प्रति अपनी रुचि और उत्‍साह दिखाते थे। पीएम मोदी द्वारा सोनेलाल पटेल की तारीफ को कुर्मी समुदाय को लुभाने की उनकी कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है। प्रयागराज और कौशांबी में कुर्मी वोटों का अच्‍छा-खासा प्रभाव है। असल में, कुर्मी और गैर यादव पिछड़ी जातियों के समर्थन से ही 2012 में बीजेपी उम्‍मीदवार के तौर पर केशव मौर्य पहली बार सिराथू से विजयी हुए थे। 2014 में फूलपुर संसदीय क्षेत्र से जीत ने उनके राजनीति कद को बढ़ाने में और ताकत दी।
भारत के पहले गृहमंत्री सरदार बल्‍लभ भाई पटेल को याद करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्‍होंने सपा पर देश के लिए महत्‍वपूर्ण और साहसिक निर्णय लेने वाले नेता को महत्‍व न देने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि गुजरात में बने ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी’ (सरदार पटेल की ) को देखने पूरी दुनिया से लोग आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here