पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के राजमार्ग बंगरी ओवर ब्रिज पर मंगलवार को करीब नौ बजे के आसपास एक लापरवाह पिकअप के चालक ने पीछे से एक ईरिक्शा में ठोकर मार दिया। जिसमें एक महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि टेम्पो पर सवार चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनका ईलाज मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। दुर्घटना में मृतिका हरपुर गांव निवासी राजकुमार महतो की पत्नी मीरा देवी है। घटना के बाद कुछ समय तक आवागमन प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। वही सभी चारों घायलों का ईलाज मोतिहारी में चल रहा है जिसमें ईरिक्शा चालक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतिका के पुत्री की शादी इसी माह के 20 अप्रैल को होना निर्धारित था और वह शादी के खरीददारी के लिए ईरिक्शा से पीपराकोठी जा रही थी। इसी क्रम में बंगरी ओवर ब्रिज के समीप मुर्गी वाली एक पिकअप के लापरवाह चालक ने ठोकर मार दिया। जिसमें उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद मृतिका के घर में मातम छा गया है।