पीडीएस दुकानदार नियमित रूप से दुकानों का संचालन करें : एसडीओ

0
13
Spread the love

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। आज अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, ढाका के साथ जन वितरण प्रणाली की दुकानों का प्रकाश एप के माध्यम से ढाका प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद ढाका के वार्ड न०-16, 19 एवं 22 में पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही लाभुकों से राशन वितरण के स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में पायी गई अनियमितताओं के संबंध में विक्रेता से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी एवं अन्य कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल अंतर्गत सभी पीडीएस विक्रेताओं को निर्देश दिया कि नियमित रूप से दुकान का संचालन करें। प्रति माह ससमय राशन का वितरण करें। दुकान की पंजी, सूचना पट्ट और मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट अद्यतन रखें। खाद्यान्न का रख रखाव सही तरीके से करें। साथ ही अपने दुकान से संबद्ध लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी और आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here