Parliament Winter Session : सुरक्षा में सेंध पर संग्राम, महज 15 सेकंड ही चलकर स्थगित हो गई लोकसभा

0
130
Spread the love

संसद की सुरक्षा में चूक वाले मामले के बाद विपक्षी दलों ने गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी खूब हंगामा काटा। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले गुरुवार को टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन समेत 14 सांसदों को हंगमे के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सांसदों को निलंबित किए जाने का विरोध किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ संसद से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहें एनबीटी ऑनलाइन के साथ। संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।

सुरक्षा में सेंध पर संसद में हंगामा, 15 सेकंड में ही स्थगित हो गई लोकसभा

संसद की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी है। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही महज 15 सेकंड के अंदर सदन को स्थगित करना पड़ा। सभापति राजेंद्र अग्रवाल जैसे ही सदन में पहुंचे विपक्षी सांसदों ने ‘ऐक्शन लो, ऐक्शन लो’ के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद बैनर पोस्टर के साथ सदन में आए हुए थे। प्रश्नकाल को न चलता देख सभापति ने 11 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद विपक्षी सांसद संसद के बाहर बैनर पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन करने जुट गए।

संसद में जिस प्रकार से हमला हुआ इस पर दोनों सदनों में चर्चा होनी चाहिए। सुरक्षा में सेंध कैसे हुई? आरोपी धुंए वाली सामग्री लेकर कैसे आए। अगर धुंआ ज़हरीला होता तो कितने लोगों को समस्या हो सकती थी। हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और गृह मंत्री बयान दें। वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर वे संसद की सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे हैं।

संसद सुरक्षा सेंध मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से संबध होने का शक

संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इनका नाम महेश और कैलाश है और उन पर आरोपियों से संबंध होने का शक है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उनसे पूछताछ कर रही है।

सुरक्षा चूक पर संसद में जोरदार हंगामा, विपक्षी दलों के 14 सांसद सस्पेंड 

संसद में सुरक्षा चूक मामले को लेकर आज विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए संसद के दोनों सदनों के 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इसमें 13 लोकसभा से और 1 राज्यसभा से हैं। संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को लेकर हुए हंगामे के दौरान ‘अमर्यादित आचरण’ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पार्टी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन को गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here