दौलत का नंगा नाच!

0
63
Spread the love

राजकुमार जैन

हिंदुस्तान के पहले नंबर के धन कुबेर अंबानी के साहबजादे की शादी से पहले होने वाले जश्न और जलवे आजकल हिंदुस्तान के तमाम चैनलों अखबारों में सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि गुरबत की जिंदगी में धंसा इंसान भी सड़क पर चलता हुआ या झोपड़ी के पास लगे मोहल्ले के टीवी पर इसको बड़ी हैरत की निगाह से देख रहा है। दौलत के इस तमाशे में बताया जाता है की 6 करोड़ 7 लाख की घड़ी बांघें शहजादा तथा उसकी उम्रदराज मम्मी, ब्यूटी पार्लर की हर नयी से नयी ईजाद, नुक्शे से लिपी पुती, हीरे जवाहरात से लदी, महंगे से महंगे, किस्म-किस्म के लिबास में लिपटी हुई, कैमरो की चोंघ के बीच नजर आ रही है। मूल्क का अधिकतर तबका धनलोक की इस लीला को निहार रहा है। बडे से बड़ा सियासत दान, फिल्मी सितारे मालिक की महफिल में न्योता मिलने को जिंदगी का बड़ा सर्टिफिकेट मानकर, धन कुबेर के तमाशे में लार टपकाते, ठुमका लगाने के लिए बेताब है।
इस लीला का भक्त कह सकता है कि तुम्हें क्यों बुरा लग रहा है, तुम्हारी जलन क्यों है ? सवाल यह है कि जिस हजारों करोड़ की दौलत को लुटाया जा रहा है वह किस लूट से आयी है? मोदी के राज में अंबानी अदानी दोनों को दोनों हाथों से लूटने की खुली छूट मिल गई थी, उनकी दोलत कहां से कहां पहुंच गई? अंबानी सेठ ने इस मौके पर सभी चैनलों पर अपनी दरियादिल्ली का नाटक पेश करके 50-60 गरीबों की शादी व मेहमाननवाजी अपने घर पर करके दिखाया कि मैं गरीबों का कितना बड़ा हमदर्द हूं।
यह अंबानी है जो अकूत दौलत के बाबजूद चैरिटी दान करने में देश और दुनिया के दूसरे मालदारो द्वारा दान दी गई संपत्ति से अगर इसकी तुलना की जाए तो यह आखिरी पायदान पर खड़ा मिलेगा। अजीम प्रेम जी ने 2020 और 21 में 9713 करोड रुपए का दान दे दिया है। हिंदुस्तान के मालदार शिव नादर हर रोज तीन करोड रुपए दान दे रहे हैं। 2022 तक 1161 करोड रुपए दान दे भी दिए हैं। अमेरिका के बिल गेट्स, तथा वारेन बुफेट ने 50% संपत्ति दान देने की घोषणा कर दी है। वारेन बुफेट ने 6125 करोड़ का दान दे भी दिया। बिल गेट्स ने 20 अरब डॉलर दान दे दिए। इस दान के कारण बिल गेट्स अमीरों की लिस्ट में काफी नीचे खिसक जाएंगे, गौतम अडानी से भी नीचे।
बिल गेट्स ने एक पोस्ट में लिखा,
“मैं दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसक जाऊंगा और आखिरकार इस लिस्टसे बाहर हो जाऊंगा, मैं अपने पैसों को वापस समाज को देना चाहता हूं जिससे जिंदगी में सुधार आए। मुझे उम्मीद है कि दूसरे लोगों लोग भी इस मुहिम में आएंगे। अमेजन के मालिक की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कार्ट 12000 करोड रुपए दान दे चुकी है। तथा उन्होंने घोषणा की है कि वह 31000 करोड़ रुपया दान में देंगीं।
हिंदुस्तान के फिल्मी महानायक अमिताभ बच्चन अरबो की मिल्कियत होने के बावजूद दान के नाम पर महा कंजूस साबित हुए। कोरोना महामारी के वक्त अभिनेता सोनू सूद जहां जरूरतमंदों पर सब कुछ लुटाने पर लगे थे, तब अखबार वालों ने अमिताभ बच्चन को घेरा और पूछा कि आप क्या कर रहे हैं? सदी के झूटे महानायक ने कहा, 5000 गरीबों को भोजन करवा रहा हूं, पूछने पर कि कहां पर! वह चुप्पी मार गए।
अधिकतर मां-बाप अपने बेटे बेटियों की शादी पूरी धूमधाम से करने की ख्वाहिश रखते है। परंतु समाज का आदर्श, लूट के माल पर भौंडा प्रदर्शन करने वाला न होकर ऐसे मौके पर जरूरतमंदो की मदद करने वाला होता है। अदानी और अंबानी मोदी राज के लुटेरे हैं। अब यह लुटेरे, लूट के माल से हिंदुस्तानियों को रिझानें और चिढाने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here