मुजफ्फरपुर। कांटी स्थित एनटीपीसी स्टेशन में एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। आज ही के दिन, 1975 में सिंगरौली में एनटीपीसी की पहली परियोजना की नींव रखी गई थी, जो आज एक विशाल ऊर्जा केंद्र बन चुका है।
कार्यक्रम का आरंभ नए प्रशासनिक भवन में झंडातोलन से हुआ, इसके बाद कर्मचारियों ने केक काटकर खुशियाँ बांटी। परियोजना प्रमुख श्री मधु एस ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी की इस स्वर्ण जयंती पर हम पिछले पाँच दशकों की उत्कृष्टता और योगदान का जश्न मना रहे हैं। वर्तमान में एनटीपीसी की उत्पादन क्षमता 76,000 मेगावॉट से अधिक है, जो उसकी प्रगति का प्रमाण है।
सीएमडी श्री गुरदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख समेत महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कांटी टीम ने एकजुटता और भविष्य के प्रति संकल्प के साथ इस दिन का जश्न मनाया, और आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लिया।