मजहब के लिए अब महजबी ने छोड़ी इंडस्ट्री, कहा-अब हिजाब पहन कर रहूंगी

महजबी ने छोड़ी इंडस्ट्री

हिजाब के लिए जायरा वसीम और सना खान के बाद अब बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही महजबी सिद्दीकी का नाम और जुड़ गया है

द न्यूज 15 

नई दिल्ली/मुंबई। हिजाब का मामला अब धर्म से जुड़ गया है। सना खान और जायरा वसीम के बाद अब महजबी सिद्दीकी इस्लाम के लिए अब एक्टिंग की दुनिया छोड़ रही हैं। महजबी सिद्दीकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट कर हिजाब पहनने और इस्लाम के लिए एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है। महजबी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि वह पिछले दो सालों से इस बात को लेकर परेशान थीं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्या करें जिससे उन्हें सुकून मिले। महजबी ने लिखा है कि उन्हें यह महसूस हुआ कि वह असल जिंदगी को भूलकर दुनिया की दिखावे वाली जिंदगी जी रही थी। एक्ट्रेस ने लिखा है कि अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी सुकून नहीं मिल सकता है। महजबी ने कहा कि सना खान को वह एक साल से फॉलो कर रही थीं और उन्हें उनकी बातें अच्छी लगती थीं।  महजबी ने कहा है कि सना की बातें सुनकर ही उनके अंदर इस्लाम के प्रति लगाव बढ़ा। उन्हें अल्लाह से तौबा करके सुकून मिला है और इसे वह लफ्ज़ों में बयां नहीं कर सकती।  बता दें कि सना खान ने भी अपने मजहब के लिए एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी थी। दंगल गर्ल जायरा वसीम ने भी इस्लाम के लिए ही अपनी एक्टिंग से तौबा की थी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *