Don 3 में अब कियारा आडवाणी की एंट्री से फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

0
132
Spread the love

डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है ये डॅायलॅाग लोगों के अंदर इस तरह से घर कर चुका है कि भले ही साल बढ़ते रहे लेकिन इस फिल्म का लोगों के बीच क्रेज हमेशा एक जैसा ही रहेगा जी हां डॅान, डॅान 2 और अब डॅान 3 यानि कि अब इस फिल्म का पार्ट 3 भी आ रहा है जिसको लेकर लोग बेहद एक्साईटिड है क्योकि ये एक मात्र ऐसी फिल्म है जो सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है

फिल्म में रणवीर सिंह निभाएंगे मुख्य भूमिका

डॅान और डॅान 2 आप देख चुंके है जिसमें पहले अभिताभ बच्चन नें फैंस का दिल जीता जिसके बाद शाहरुख खान नें वो पद हासिल करने कि कोशिश कि लेकिन अब अभिताभ बच्चन या शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह डॅान की भूमिका में नजर आएंगे जी हां बतादें कि

फिल्म में कियारा की एंट्री पर फैंस हुए खुश

मिली जानकारी के अनुसार, रणवीर सिंह की एंट्री की अनाउंसमेंट करने के बाद फैंस को इंतजार था कि उनके अपोजिट कौन नजर आने वाला है अब इस बात की भी अनाउंसमेंट होगई है.बतादें कि एक्टर रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म में एक्ट्रैस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं जहां मेकर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है डायरेक्टर फरहान अख्तर को रोल के लिए कियारा परफेक्ट लगीं जिसके बाद ये कियारा को फिल्म में लाने का फैसला लिया गया

टीजर में दिखा रणवीर का खास लुक

वही बात करें फिल्म के टीजर की तो टीजर में रणवीर सिंह का एकदम अलग लुक फैंस को देखने को मिलेगा साथ ही बात करें टायलॅाग्स की तो टीजर में एक्टर के डायलॉग्स भी काफी इंप्रेसिव लगे शुरुआत में रणवीर सिंह कहते हैं-‘शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं इस पूरे डायलॅाग को फैंस खुब पसंद कर रहे हैं और बस फिल्म की रिलीज डेट का इंतेजार कर रहे हैं आपको बतादें फिल्म साल 2025 में रिलीज की जाएगी

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here