मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को पूर्ण बहुमत
दीपक कुमार तिवारी
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद अब नई सरकार गठन की संभावना पर चर्चा शुरू हो गई है। बुधवार 20 नवंबर को शाम पांच बजे संपन्न मतदान के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कड़े मुकाबले की संभावना जताई गई है। ऐसे में झारखंड में हेमंत सोरेन के एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने की चर्चा भी है। वहीं एनडीए को बहुमत मिलने की स्थिति में बीजेपी की ओर से आदिवासी चेहरे में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई नामों की चर्चा है।
मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी-एनडीए गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं जेएमएम-कांग्रेस इंडिया गठबंधन को 25 से 30 सीटें और अन्य को 1 से 4 सीटें मिल सकती है।
झारखंड में बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे। जबकि सहयोगी दल आजसू पार्टी के 10, जेडीयू के दो और लोजपा-आर ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे। एनडीए में शामिल दलों के बीच किसी भी सीट पर कोई दोस्ताना संघर्ष नहीं हुआ।
इंडिया एलायंस में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से 30 प्रत्याशी मैदान में उतारे गए। जबकि तीन सीटों पर इंडिया में शामिल दलों के बीच दोस्ताना संघर्ष हो रहा है। दो सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस और एक सीट पर जेएमएम और भाकपा-माले के बीच दोस्ताना संघर्ष है। भाकपा-माले की ओर से चार उम्मीदवार उतारे गए हैं, जबकि आरजेडी की ओर से सात उम्मीदवार खड़ा किए।