नवादा। नवादा में एक बार फिर साइबर थाना की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है. जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव के बगीचे में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी कर रहे 16 साइबर अपराधियों को रंगेहाथों पुलिस ने धर-दबोचा है. अपराधियों के पास से 15 मोबाइल, 27 पश्चिम बंगाल के एक्टिव सिम कार्ड, तीन बाइक, एक लैपटॉप, सात डेबिट कार्ड, 17 आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड और एक बैंक पासबुक बरामद किए गए हैं. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस कप्तान अभिनव धीमान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने कोचगांव के बगीचे में छापेमारी की. इस दौरान साइबर अपराधियों को पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी बगीचे में बैठ कर धनी फाइनेंस एवं इंडिया वुल्स के नाम पर सस्ते लोन का ऑफर देकर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहे थे. बगीचे की घेराबंदी करते हुए पुलिस उन अपराधियों को धर दबोचा.