राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा ने की आंदोलन को सफल बनाने की अपील

0
217
Spread the love

10 मार्च को भुगतान को लेकर फूंका जाएगा सुब्रत राय का पुतला, राजस्थान के प्रभारी ने की 10 मार्च को उदयपुर में अधिक से अधिक जमाकर्ताओं और निवेशकों के पहुंचने की अपील

द न्यूज 15 

उदयपुर/जयपुर। राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ने भुगतान को लेकर सहारा के खिलाफ होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्थान के प्रभारी विजय वर्मा ने एक भावनात्मक अपील की है कि जो साथी सहारा से भुगतान न मिलने से पीड़ित हैं। सहारा के साथ-साथ अन्य क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की ठगी के शिकार हैं उन सभी पीड़ित साथियों से से अपील है कि इस जन आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।  इस आंदोलन के माध्यम से हमें सहारा प्रबंधन और प्रशासन को यह जता देना है कि अब हम लोग अपना भुगतान लेकर ही रहेंगे।  उन्होंने कहा है कि एक ही मां एक ही नारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी करें गरीब जनता का भुगतान, 10 मार्च को चलो उदयपुर।
सभी साथी 10 मार्च को उदयपुर के टाउन हॉल पर जमा होकर सहारा के खिलाफ बिगुल फूंकें। उन्होंने कहा है कि हमें एक जुलुस की शक्ल का रूप लेकर बापू बाजार से दिल्ली गेट होते हुए कलेक्ट्री के बाहर सुब्रत राय  का पुतला पुतला फूंकना हैं। हम लोग अपनी मांग रखेंगे कि  गरीब जनता के भुगतान की और ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here