द न्यूज 15
नई दिल्ली। कहा जाता है कि जब किस्मत पलटती है तो ऊपर वाला एक माध्यम दे देता है। वैसे तो बाथरूप में हर कोई गुनगुनाता है पर यदि किसी बाथरूम में कोई गाना गए और उसके गाने को लेकर कोई म्यूजिक डायरेक्टर एक एल्बम ही निकाल दे और फिल्म बनने लगे तो क्या कहेंगे ? यह कोई किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं है बल्कि जमीनी हकीकत है। जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर यूके का यह प्लंबर खूब छाया हुआ है। इस प्लंबर पर ऊपर वाला ऐसा मेहरबान हुआ है कि इसकी किस्मत ही चमक उठी। अब हॉलीवुड में इसके ऊपर एक फिल्म बनने जा रही है। दरअसल यह सब ऐसे हुआ जब यह प्लंबर किसी के घर पर काम करने गया हुआ था और काम करते हुए गाना गाने लगा। यह घर एक म्यूजिक डायरेक्टर का था। यूके के लीसेस्टरशायर इन म्यूजिक डायरेक्टर को इस प्लंबर को उसका गाना इतना भाया कि उसके गायन से प्रभावित अपना एक एल्बम ही जारी कर दिया। जब उनका यह एल्बम सुपरहिट हो गया है। अब इस प्लंबर की जिंदगी पर एक फिल्म बनने जा रही है। दरअसल लॉस एंजिल्स स्थित फिल्म डायरेक्टर स्टेसी शेरमेन ने फैसला किया है कि इस प्लंबर की संघर्ष भरी जिंदगी पर एक फिल्म बनाई जाए। इस प्लंबर की किस्मत ऐसे बदली है कि न केवल केव क्रेन अपने गानों से हिट हुआ है बल्कि एक पूरी फिल्म उनकी जिंदगी पर समर्पित हो रही है।
म्यूजिक डॉयरेक्टर के बाथरूम में गुनगुनाया गाना तो बदल गई प्लंबर जिदंगी, एल्बम तो हिट हुई ही अब जिंदगी पर बनने जा रही है फिल्म

Leave a Reply