माता हुई कुमाता, एक दिन के नवजात शिशु को फेंका, सुबह-सबेरे शव देख चौंके लोग

0
35
Spread the love

 शिशु का शव देख लोगों में दिखी नाराजगी के भाव, लोगों में थी कई तरह की प्रतिक्रिया
 बन्दरा का मामला

मुजफ्फरपुर/बन्दरा। शुक्रवार को बन्दरा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई । सम्भवतः किसी मां ने अपने नवजात शिशु को प्रखंड मुख्यालय परिसर के दक्षिणी पिछवाड़े वाले हिस्से में खेतों से सटे कचरों की ढेर पर फेंक दिया।समझा जाता है कि शिशु का जन्म होने के बाद रात के अंधेरे में उसे यहां फेंका गया होगा। रात भर खुले एवं ठंड में रहने आदि की वजहों से उसकी मौत हो गई होगी। शुक्रवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय परिसर के दक्षिणी हिस्से के पिछवाड़े में खेत एवं सड़क से सटे कचरों के ढेर पर अज्ञात नवजात का शव देखा गया। इसके बाद आसपास के लोग यहां जमा हो गए। मामले की जानकारी पीयर थाने की पुलिस को दी गई। पीयर थाना के अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि किसी नवजात शिशु का शव यहां मिला है। जिसे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।शव को अगले 72 घंटे परिजनों के इंतजार में मेडिकल में रखा गया है। मृत शिशु के शव की पहचान कराने की कोशिश कराई जा रही है। शव को लेकर जिन परिजनों को दावा-आपत्ति हो।दर्ज करा सकते हैं।पहचान एवं दावा के आधार पर उन्हें यह शव सौंपा जा सकेगा। थाना अध्यक्ष ने बताया की एक दिन के मृत्य शिशु का शव बन्दरा प्रखंड मुख्यालय के पास खेत एवं सड़क से सटे कचरे के ढेर पर फेंका मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here