समस्याओं का शहर बना मोहन गार्डन, आप पार्टी विधायक नरेद्र बाल्यान जान कर अजान

0
37
Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन के रोड की हालत खस्ताहाल मे है। लोग परेशान हैं। आप पार्टी विधायक नरेद्र बाल्यान तक शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। आए दिन कहीं न कहीं से फोटो या वीडियो वायरल हो रहते है। लोगों के अंदर सड़कों को लेकर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही कुछ जैन रोड, मोहन गार्डन पुलिस चौकी रोड, उत्तम नगर, गुरुद्वारा रोड पशुराम चौक, रामा पार्क रोड़, संजिवनी पब्लिक स्कूल रोड़, पिपल चौक रोड़, डीके रोड़, के अंदर के कई रोड है जो कम से कम 5 सालों से काम नहीं किया गया है जिससे सड़कों का हाल खस्ता है। इन सड़कों को देखकर यह बता पाना मुश्किल है सड़क में गड्डे हैं या गड्डों में सड़क है।

 

कई बार लगा चुके है गुहार

 

लोगों द्वारा सड़कों को लेकर प्राधिकरण और सरकार को कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। देखा जाए तो जाने आने की जगह नहीं सभी जगह गढे है। सोसायटी में अतिक्रमण हो रखा है, गाड़ी रखने की जगह तक नहीं है। देखा जाए तो सड़क की हालात इतनी खराब हो गई है कि थोड़ी सी चूक हुई तो दुर्घटना तय है। कटी सड़कों से लोगों की जान भी जा सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार इन सड़कों को चलने लायक बता रहे हैं। इन सड़कों पर रोज चार जिले बालोद, दुर्ग, धमतरी व राजनांदगांव के एक लाख से अधिक लोग आना-जाना कर रहे हैं। इसके बाद भी विभाग खस्ताहाल सड़कों की सुध नहीं ले रहा है। यहां तक कि गड्‌ढों को भरा तक नहीं जा रहा है। गौरतलब है कि दो से तीन किलोमीटर डामरीकरण सड़क निर्माण के लिए औसतन एक करोड़ रुपए खर्च किया गया। इसके बाद भी उखड़ी सड़कों ने घटिया निर्माण की पोल खोल दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here