हाल ही में BCCI (Board Of Cricket Council Of India) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्य टीम घोषित की थी। इस टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम कही नहीं दिखा जिसनें सबको चौका के रख दिया। टीम में रखने के बजाए शमी को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया।
T-20 World Cup 2022:
16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में T-0 world cup शुरू होगा और 13 नवंबर को फाइनल्स के साथ खत्म होगा। वर्ल्ड कप का पहला मैच श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच होगा और भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर पाकिस्तान के साथ होगा एक बार फिर दोनों टीम बहुत जल्दी आमने सामने होंगी।
Mohammed Shami इन मैचों में दिखा सकते हैं अपना जलवा:
World Cup से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 T-20 मैच की सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी-20 और 3 OneDay खेलेगी। मोहम्मद शमी को दोनों सीरीज के लिए मौका मिला है और को इन्हीं दोनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
World Cup से करीबन 1 हफ्ते पहले बोर्ड को अपनी फाइनल टीम भेजनी होती है अगर शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वह 10 अक्टूबर को फाइनल लिस्ट में अपना नाम अर्जित कर सकते हैं।
कैसे आ सकते हैं टीम में Shami:
एक रिपोर्ट के अनुसार, पता लगा कि BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की पिच पेसर्स और तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होती हैं ऐसे में बुमराह को छोड़ टीम में कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो 140 के ऊपर गेंद फेंक सकें और शमी बाउंसर और और शार्ट गेंदबाजी करने में माहिर है इसलिए BCCI ने सोचा हैं अगर मोहम्मद शमी का प्रदर्शन इन दो श्रृंखला में अच्छा रहा तो वह फाइनल लिस्ट में उनका नाम दे सकते हैं।
Shami के टीम में आने से कौन जाएगा टीम बाहर:
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि एशिया कप में टीम इंडिया को अच्छी तेज गेंदबाजी न होने के कारण हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप में अंतिम ओवर में भूवी की गेंदबाजी के कारण भारत मैच हारा और बाहर हो गया। तो बताया जा रहा है कि शमी के अंदर आने से भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठना होगा।
–Harsh Pathak