राजगीर सहित दानापुर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निःशुल्क पेयजल का हुआ प्रबंधन

0
80
Spread the love

राम विलास

राजगीर। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल द्वारा राजगीर रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से व्याप्त पानी की समस्या को दूर करते हुए निःशुल्क पेयजल आपूर्ति शुरू कर दिया गया है। जिससे हजारों रेल यात्री प्रत्येक दिन लाभांवित हो रहे हैं ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा नें बताया कि रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में रेल यात्रियों के लिए राजगीर रेलवे स्टेशन सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पटना, दानापुर, पटना- साहिब,राजेंद्र नगर, मोकामा, आरा, बिहारशरीफ, बक्सर आदि स्टेशनों पर भी विभिन्न सुविधाओं के साथ की स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का विशेष प्रबंध किया गया है।

अत्याधिक गर्मी के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए दानापुर मंडल अपने स्टेशनों पर पर्याप्त पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दानापुर मंडल ने निःशुल्क शीतल पानी की व्यवस्था की है। गर्मी के दौरान यात्रियों को पेयजल की कमी ना हो इसके लिए राजगीर स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर वाटर बिल्डिंग मशीन भी लगाई गई है।

वहीं कुछ स्टेशन पर स्काउट & गाइड के सदस्यों, गैर सरकारी संगठनों समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सेवा भावनाओं से यात्रियों की प्यास बुझाने में अपने सक्रिय योगदान दे रहे हैं। स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।

इनके द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आते ही सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रहे यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बोतल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है,उद्देश्य यही है कि मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा ना रहे इससे रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम में बेहाल यात्रियों को राहत मिल सके ।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here