मासिक बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

0
57
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। नोएडा पंजाबी एकता समिति ( पंजी ) की मासिक बैठक रविवार को अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता के नेतृत्व में सेक्टर- 51 में वेडिंग विला बैंक्वेट में संपन्न हुई। सर्वप्रथम बैठक में नोएडा पंजाबी एकता समिति में इस वर्ष अप्रैल 2024 से सम्मलित हुए नए सदस्यों को महासचिव नरेंद्र चोपड़ा के द्वारा नोएडा पंजाबी एकता समिति की सदस्य्ता दी गयी उसके पश्चात अप्रैल 2024 में किये गए बैसाखी के कार्यक्रम का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसको सभी पदाधिकारियो और कार्यकारिणी सदस्यों से सर्वसम्मति से पारित किया।

उसके पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता के द्वारा आगामी जून के माह में निर्जला एकादशी पर एक विशाल मीठे दूध के शरबत का वितरण एवं लगभग 5000 से 7500 ब्रेड पकोड़े वितरण करने की जानकारी देकर उस पर निर्णय लिया गया।
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने सर्वसम्मति से नोएडा के एक स्कूल में जिसमें लगभग 450 से 500 बच्चे अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैँ उस स्कूल मे प्रत्येक बच्चे को चार -चार कॉपी और एक -एक पेंसिल का पैकेट बाटने का निर्णय के साथ -साथ इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय से 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा से 90% या इससे ऊपर मार्क्स प्राप्त उत्तीर्ण हुए बच्चों को सम्मानित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
जून माह में किये जाने वाले एकादशी के उपलक्ष्य में विशाल छबील एवं ब्रेड पकोड़े के वितरण के कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपाध्यक्ष श्री नवीन सोनी जी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।इसके पश्चात अध्यक्ष जी ने सभी सदस्यों एवं विशाल संख्या में उपस्थित रही मातृ शक्ति का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here