शादी का झांसा देकर नाबालिग को छपरा से ले गया मध्य प्रदेश

0
33
Spread the love

 पुलिस ने सिंगरौली से पकड़ा तो हुआ बड़े नेटवर्क का खुलासा

 छपरा । बिहार के सारण जिले से बीते दिनों एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। मामला गरखा थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली गायब हुई नाबालिग लड़की को बिहार पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बरामद किया है। बताया जाता है कि शादी का झांसा देकर लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि गरखा थाना क्षेत्र की निवासी नाबालिग लड़की के बारे में सूचना मिली थी कि शादी झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पहले कोलकाता में उसकी मौजूदगी के बारे में पता चला, लेकिन बाद में ठिकाना बदल दिया गया और मध्यप्रदेश के सिंगरौली में उसके होने की बात पता चली। वहां पुलिस सोमवार को पहुंची और लड़की को बरामद कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण की लड़की के अलावा चार अन्य नाबालिग लड़कियों को भी बरामद किया गया है, जो मध्यप्रदेश की ही रहने वाली थीं। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए वहां की पुलिस के हवाले कर दिया गया। एमपी पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में संभवत: कोई गिरोह संलिप्त हो सकता है, जो प्रलोभन देकर नाबालिग लड़कियों का अपहरण करता है। उन्होंने बताया कि छापेमारी से पहले ही गिरोह के सदस्य फरार हो चुके थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल लड़की के परिजनों को उसकी सूचना दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here