समस्तीपुर पूसा । अब नवजात बच्चों के साथ ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा पहुंचने वाली महिलाओं को बच्चों को स्तनपान के लाभ से वंचित नहीं रखना होगा। इसके लिए अस्पताल में ही एक स्तनपान कक्ष बनाया है। जिसमें एक बेड के साथ बच्चों को दूध पिलाने योग्य कुर्सी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब भूखे बच्चे की किलकारी सुनते ही उस कक्ष को बंद कर आराम से माताएं दूध पिला सकती है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस कक्ष के नहीं रहने से महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पडता था। अब इससे सुविधा मिलेगी।