डॉ. कल्पना पारूलेकर को छठवीं पुण्यतिथि पर किसान संघर्ष समिति ने किया याद

0
102
Spread the love

मध्यप्रदेश की राजनीति में एक धाकड़, स्वाभिमानी, संघर्षशील महिला नेत्री के तौर पर उन्हें सदा याद रखा जाएगा : डॉ सुनीलम

किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने  महिदपुर की पूर्व विधायक डॉ कल्पना पारुलकर की छठवीं पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में एक धाकड़, स्वाभिमानी, संघर्षशील महिला नेत्री के तौर पर उन्हें सदा याद रखा जाएगा। एक ऐसी नेत्री जो कभी अपनी पार्टी के हाईकमान के सामने और किसी भी सरकार के सामने कभी झुकी नहीं। बार बार आंदोलन कर जेल जाती रहीं।


डॉ सुनीलम ने कहा कि मेरे जैसे विरोधियों के साथ  उनकी सरकार ने अन्याय किया तो भी
डॉ कल्पना पारूलकर जी ने उसको भी चुनौती दी, उसका विरोध किया ।
उन्होंने कहा कि कल्पना पारूलकर जी ने लगातार मध्यप्रदेश का दौरा किया। उन्होंने मेरे साथ प्रदेश की यात्राएं भी की। वे कई बार कार्यक्रमों में मुलताई भी आई, ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भी किया। उन्होंने समाजसेवी बाबा आमटे के साथ राष्ट्रीय स्तर पर यात्राएं की। वे शराब बंदी हेतु दमदारी से लड़ी।
विधायक रहते हुए शराबबंदी आंदोलन में महीनो जेल रहीं।
डॉ सुनीलम ने कहा कि डॉ कल्पना पारुलकर स्वप्न दृष्टया थी। 24 घंटे किसानों के मुद्दे उनके दिमाग चलते रहते थे। उन्होंने ‘दिशा किसान संगठन’ बना कर किसानों के लिए सतत संघर्ष किया।
डॉ सुनीलम ने कहा कि मेरी दिली तमन्ना थी कि महिदपुर में डॉ कल्पना परुलकर जी की स्मृति में उनके किसानों के बीच काम को आगे बढ़ाने में हाथ बटाऊं,परंतु किसी स्थानीय साथी या परिजनों ने संवाद और संपर्क नहीं रखा। इस कारण चाहकर की कुछ नहीं कर सका, इसका मुझे दुख है।
डॉ सुनीलम ने कहा मध्यप्रदेश में शराब बंदी आंदोलन को मजबूती देकर कल्पना जी को श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here