प्रखंड मुख्यालय पर खेग्रामस के सदस्यों ने 21 सूत्री मांगों को ले शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

0
113
Spread the love

समस्तीपुर । पूसा अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रखंड कमिटी के झंडा बैनर तले प्रखंड मुख्यालय पर खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार, पारो देवी को वक्ताओं द्वारा माला पहनाकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया। तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्तेखार व संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। वही अनिश्चितकालीन अनशन में मुख्य वक्ता. खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र, माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, रौशन यादव, महेश कुमार प्रखंड कमिटी सदस्य भागनारायण राय, भूपेन तिवारी, रंजीत कुमार, अजय कुमार, केदार कुमार, राजकुमार, चंदन कुमार व बतहु महतो, भगवती देवी, राजेश कुमार, सरिता देवी, रामप्रवेश, अजय कुमार, सुनीता देवी, सहित दर्जनों माले नेता ने सभा को संबोधित किया।
अनशनकारियों की मांग के अनुसार मोरसंड एवं कुबौलीराम पंचायत में रेखा देवी पति दिलीप मांझी, मनीषा देवी पति रविंद्र पासवान सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में वंचित गरीब भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर आवास देने की गारंटी की जाए एवं पूर्व में वासगीत पर्चा दिया गया है उसे सभी को अविलंब भूमि देकर बसाया जाए, पूसा प्रखंड के मोरसंड, कुबौलीराम, महमदपुर देवपार, धोवगामा पंचायत सहित तमाम पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जी निकासी व ट्रैक्टर, जेसीबी से चल रहे योजनाओं में लूट-खसोट रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करने, जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने वाले डीलरों पर करवाई हो, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, पशु शेड अन्य तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाया जाए, दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड- 9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रखंड के दक्षिणी हरपुर, महमदा, देवपार पंचायत सहित सभी पंचायतों में नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने तथा प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर प्रखंड प्रशासन के ख़िलाफ़ खेग्रामस कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे।
मुख्य वक्ता के रूप में खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कहते हैं सुशासन की सरकार है लेकिन यहां अफसरशाही चरम सीमा पर है। बिहार गरीब, दलित, पिछड़ों की राज्य है और गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने के बावजूद भी उसे जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया। खेग्रामस के बैनर तले चल रहे अनशनकारियों के सभी मांगों पर प्रखंड प्रशासन संबंधित मांगो को जांच कराते हुए संबंधित कर्मचारियों पर करवाई करें नहीं तो विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।
वहीं अनशन पर उपस्थित माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि पूसा अंचल के विभिन्न पंचायतों में गरीब भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दी गई लेकिन अभी तक पर्चाधारियों को जमीन दखल नहीं कराया गया, यह गरीब भूमिहीनों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। अविलंब सभी भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराया जाए। आगे उन्होंने कहा कि पूर्व में भी 15 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन हुआ था अनशन के दौरान प्रखंड प्रशासन द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि सभी मांगों पर उचित करवाई किया जाएगा। लेकिन अभी तक उस पर कोई भी ठोस करवाई नहीं हुआ।
वही भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने कहा कि लंबे समय से जनप्रतिनिधि और कर्मचारी के मिलीभगत से प्रखंड के तमाम पंचायतों में जेसीबी, ट्रैक्टर से मनरेगा में चल रहे लूट-खसोट को रोक लगाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी, राशन, पशु शेड, नल-जल योजना सहित तमाम योजनाओं में दलाल बिचोलिया से मुक्त कराते हुए हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाए प्रखंड प्रशासन नहीं तो आने वाले दिनों में प्रखंड के अंदर भ्रष्टाचार मुक्त को लेकर आक्रोशित आंदोलन शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here