ऋषि तिवारी
नोएडा। सोसायटी सेक्टर 82 स्थित ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 में श्रीराम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई जो कि कड़ी धूप में भी सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर शामिल हुए। शोभायात्रा में गाजे-बाजे ऊंट, घोड़े और ढोल नगाड़ों के साथ करीब 207 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कथा व्यास महामंडलेश्वर पंचमानंद महाराज भी चल रहे थे।
कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद महाराज ने बताया कि श्रीराम कथा के श्रवण मात्र से सभी पापों का नाश हो जाता है। राम कथा संस्कारों का बीजारोपण करती है। सती चरित्र एवं पार्वती विवाह का रोचक प्रसंग भी कथा के दौरान सुनाया जाएगा। वहीं, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि श्रीराम कथा रोजाना शाम 4 से 8 बजे तक आयोजित की जाएगी। 6 मई को नारद मोह, श्रीराम जन्म और अहिल्या उद्धार की कथा का वर्णन किया जाएगा। इस मौके पर देवमणि शुक्ला, संजय पांडे, रवि राघव, देवेंद्र गुप्ता, रमेश चंद्र शर्मा, हंसमणि शुक्ला, राजवीर सिंह और विकास शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।