22 अगस्त को दिल्ली में जन आंदोलनों के लगभग 150 प्रतिनिधियों द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। काँग्रेस पार्टी द्वारा “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन की अपील आने के नाते इस सम्मेलन को आयोजित किया गया। सम्मेलन में इस यात्रा से जुड़ने और सभी जनांदोलनों के लोगों से इसके साथ सहकार की अपील जारी करने पर सहमति बनी। अपील संलग्न है। 200 से अधिक जन आंदोलनों के नेता, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता, संघटन के नेता, बुद्धिजीवी और अन्य वरिष्ट नागरिक इस अपील को समर्थन कर रहें हैं। इनमे से हैं:
अजित भुइयां, आनंद पटवर्धन, अनिल सद्गोपाल, अंजलि भारद्वाज, अरुन्दति धुरु, बेजवाड़ा विल्सन, भाईचुंग भुतिआ, दयामणि बरला, देवनूरा महादेवा, दिलीप सिमीयन, डॉ धर्मवीर गाँधी, डॉ सुनीलम, ई ए एस शर्मा, फ़ैसल ख़ान, फॉ. सेड्रिक प्रकाश, गणेश देवी, गीता कपूर, जी जी पारीख, घनश्याम शाह, गुलाम मुहम्मद शेख, हेन्री टिफागने, ,जगमोहन सिंह, नया. अमर सरन, नया. कोलसे पाटिल, एम् जी देवसहायम, मृणाल पांडे, ॐ थानवी, पी. वी. राजगोपाल, पेट्रिसिया मूखीम, पीटर देसूजा, प्रशांत भूषण, प्रतिभा शिंदे, प्रो आनंद कुमार, प्रो एस जाफेट, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजीव भार्गव, राजमोहन गाँधी, रूपरेखा वर्मा,संदीप पांडेय, संतोष मेहरोत्रा, शरद बेहार, एस. पी. उदयकुमार, सयेदा हमीद, टी. एम्. कृष्णा, विपिन कुमार त्रिपाठी, Adm. विष्णु भगवत, विवान सुंदरम, योगेंद्र यादव और ज़ोया हासन
सम्पूर्ण अपील और 204 समर्थकों का नाम और विवरण नीचे दिए गए हैं ।