Sanju Samson: Australia सीरीज के बाद Team India 28 सितंबर से होने वाली South Africa T20 सीरीज के लिए Thiruvananthanpuram पहुंची। जहां उनकी बस के पास फैंस की भीड़ प्रदर्शन करती नजर आई। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में प्रदर्शन का कारण।
Sanju Samson के फैंस का प्रदर्शन
इस T20 सीरीज में 3 मैच होंगे और इसके बाद भारतीय टीम South Africa के साथ 3 मैचों की ODI सीरीज भी खेलेगी और फिर World Cup के लिए रवाना हो जाएगी। लेकिन फैंस इस बात से नाराज हैं कि होनहार और ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson को पहले तो दोनो में से किसी भी सीरीज में जगह नहीं दी गई साथ ही World Cup की लिस्ट में भी इनका नाम नहीं हैं।
इनकी जगह टीम में Dinesh Kartik और Rishabh Pant खेल रहें हैं। फैंस इस बात से बेहद नाराज होकर Team India के सामने Sanju-Sanju के नारे लगाने लगे। भारतीय फैंस टीम India का विरोध नहीं कर रहे थे बल्कि Sanju Samson जैसे होनहार बल्लेबाज का समर्थन करते हुए उनके लिए आवाज उठा रहे थे।
ये भी पढ़े:South Africa सीरीज के लिए Team India के 3 बड़े खुलासे आइए जानते हैं?
Mohanmmed Shami को भी नहीं दी टीम में जगह
आपको बता दें कि Sanju Samson के अलावा Mohammed Shami के लिए भी सभी नाराज हैं। उन्हें पहले Australia सीरीज में मजबूरन बाहर रहना पड़ा क्योंकि वे Covid-19 पॉजिटिव पाए गए लेकिन अब उन्हें South Africa सीरीज के एक भी मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया। उनकी जगह Umesh Yadav को टीम में जगह दी गई हैं। हालांकि उनको लेकर ऐसा कुछ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला हैं लेकिन Social Media पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला।
Sanju Samson का करियर
आपको बता दें कि Sanju Samson को 7 सालों में सिर्फ 16 T20 International मैचों में ही खिलाया गया हैं और यह बहुत अपमान जनक बात हैं। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन उन्हें प्रयाप्त मौके नहीं दिए गए हैं। 2015 में Zimbave के खिलाफ पहली बार T20 में खेलकर अपना Debut किया था। अपने T20 करियर मैं Sanju ने 16 मैचों में 135.16 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। यानी उनको World Cup में मौका दिया जा सकता था या तो South Africa सीरीज में आजमाया जा सकता था।
अब 10 अक्टूबर को World Cup के लिए टीम India की Final List जानी हैं देखते हैं आखिर उसमे कुछ बदलाव होंगे या नहीं?
इसके बारे में आगे की खबरें जानने के लिए और ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए The News15 के साथ।
-Harsh Pathak/Delhi