Indian Army Recruitment 2022 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच की अग्निपथ योजना 

2
364
Agneepath Recruitment Scheme, Indian army recruitment 2022
Spread the love

Indian Army Recruitment 2022 : सेना में चार साल के लिए भर्ती होंगे युवा, 6.9 लाख का होगा सालाना पैकेज 

Indian army recruitment 2022:नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना अग्नि पथ (Indian army recruitment 2022) मंगलवार को रक्षामंत्री मंत्री राजनाथ सिंह ने लांच कर दी। अग्निपथ योजना की घोषणा करते समय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे। इस योजना के तहत सेना में चार साल के लिए सेवा देने के लिए युवाओं की भर्ती होगी। इस योजना में भर्ती युवाओं को अग्निवीर के तहत सेवा दी जाएगी।

Agneepath Recruitment Scheme, Indian army recruitment 2022

Also Read : राहुल गांधी होरो बनेंगे या फिर जीरो ?

ज्ञात हो कि द न्यूज 15 ने बुधवार को सेना में भर्ती (Agneepath Recruitment Scheme) से संबंधित खबर में कहा था कि अगले सप्ताह अग्रिपथ योजना की घोषणा हो सकती है। दरअसल इस योजना के तहत चार साल की देश सेवा होगी। अग्निपथ योजना के अंतर्गत 45,000 से 50,000 भर्ती किये जाने वाले युवाओं में से केवल 25 फीसदी को ही स्थायी कमीशन के अनुसार आने वाले 15 वर्षों के लिए काम करने की अनुमति दी जाएगी। इस योजना से रक्षा पेंशन बिल काफी कम होने की संभावना है।

Agneepath Recruitment Scheme, Indian army recruitment 2022

Youtube Channel : TheNews15

अग्निपथ योजना के तहत तीन महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया (Agneepath Recruitment Scheme) शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत सभी वर्ग के युवाओं से आवेदन मांगे जाएंगे। इस अग्निपथ योजना के तहत साढ़े सतरह वर्ष से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि भर्ती के मानक दूसरी भर्तियों जैसे ही रहेंगे। इस योजना के तहत होने वाली भर्ती साल में दो बार की जाएगी।

Agneepath Recruitment Scheme, Indian army recruitment 2022

अग्निपथ योजना (Indian army recruitment 2022) के तहत दी जाने वाली सेवा के तहत अभ्यर्थियों को 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और साढ़े तीन साल की तैनाती होगी। इस तैनाती में 30,000 रुपये का प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा। सेवा के अंतिम तक वेतन 40,000 रुपये हो प्रति माह हो जाएगा। अग्निपथ योजना में चार की सेवा देने के बाद प्रत्येक सैनिक को 11.71 लाख रुपए रुपए दिए जाएंगे।  इतना ही नहीं इस योजना में चार साल के लिए 48 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा।

– चरण सिंह राजपूत