इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ समय तक राहत मिल गई है। इमरान खान की इस राहत का पाकिस्तान में इमरान खान का खतरा कम होने के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार जब तक देश में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते तब तक इमरान खान एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कार्यवाहक पीएम पद के लिए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को दो नाम भेजे हैं। मंत्री फवाद चौधरी की ओर से यह जानकारी जारी की गई है। उनका कहना है कि अगर संयुक्त विपक्ष ने एक सप्ताह के अंदर नामों को अंतिम रूप नहीं दिया, तो पीटीआई के दिए गए नामों में से शीर्ष उम्मीदवार कार्यवाहक पीएम बन जाएगा । इससे पहले, कैबिनेट सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि खान ‘‘तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद छोड़ते हैं।’’ हालांकि, संविधान के अनुच्छेद 94 के तहत राष्ट्रपति ‘‘अपने उत्तराधिकारी के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने तक निवर्तमान प्रधानमंत्री को पद पर बने रहने के लिए कह सकते हैं।’’ राष्ट्रपति अल्वी ने प्रधानमंत्री खान की सलाह पर नेशनल असेंबली (एनए) को भंग कर दिया है।