मोबाइल फ़ोन एक ऐसी चीज बन चुकी है की जिस कारण न सिर्फ बाहरी मामले सुनने को मिलते है बल्कि अब अपनों से भी लड़ाई की जड़ ये स्मार्ट फ़ोन बन चूका है। कभी कभी तो हम मोबाइल में इतना खो जाते है की जाने अनजाने में ही ऊट-पटांग हरकत भी कर बैठते है, लेकिन इसी मोबाइल फ़ोन के चकते आम इंसानो में काफी चिड़चिड़ा पन पैदा आता होता जारहा है , फ़ोन न उठाओ तो गुस्सा , फ़ोन में बात करते वक्त आव आज सही आ आये तो गुस्सा , फ़ोन में नेटवर्क न आये तब गुस्सा करना। लेकिन यही गुस्सा करना अब आपके लिए हानिकारक बन सकता है क्योकि इस फ़ोन के चक्कर में इंसान अपना धैर्य खो चूका है ।
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक युवक को अपनी पत्नी का फोन नहीं उठाना बहुत मंहगा पड़ गया. जैसे ही युवक घर पहुंचा तो गुस्से में पत्नी ने ईंट से मारकर उसके सिर फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी के बार-बार कॉल करने के बाद भी पति रिसिव नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर नाराज बीवी ने युवक का सिर फोड़ दिया. शाहाबाद के करेथी गांव में पति के फोन नहीं उठाने पर पत्नी इतना भड़क गई कि घर पहुंचते ही उसपर ईंट से हमला कर दिया. ईंट के हमले से पति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. पति-पत्नी के बीच का मामला अब थाने पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि नाई की दुकान पर मनोज बाल कटवाने के लिए गया था. इसी दौरान मनोज की पत्नी बबीता का कॉल आया तो मनोज ने बाल कटवाते हुए उसका फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा. हालांकि, उसने बाल कटवाने के बाद कॉल रिसीव की थी. मगर पत्नी को शक हो गया, उसने पति से बहस शुरू कर दी. आखिर में जब पति घर पहुंचा तो पत्नी बबीता ने उसपर अटैक कर दिया. आरोप है कि बबीता ने पहले मनोज के साथ हाथापाई की और फिर गुस्से में उसके सिर पर ईंट दे मारी. जिससे मनोज लहूलुहान हो गया. घायल मनोज ने बबीता की शिकायत कोतवाली शाहबाद में की है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
पीड़ित पति मनोज के मुताबिक- मैं बाल कटवाने गया था. वहां पर थोड़ा लेट हो गया. पत्नी बबीता ने मुझे फोन किया था लेकिन नेटवर्क की वजह से कॉल नहीं आ रहा था. एक-दो बार मैं उठा भी नहीं पाया था. जब मैंने फोन उठाया तो बात करते-करते घर आ गया, जहां पत्नी ने आरोप लगाने शुरू कर दिए. कहने लगी कि कहां बिजी थे, किससे बात कर रहे थे. मैने कहा किसी से बात नहीं कर रहा था मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे थे इसलिए थोड़ा लेट हो गया. लेकिन वो गुस्से में उल्टा-सीधा बोलने लगी और मेरे सिर पर ईंट मार दी. मैंने इस बात की शिकायत कोतवाली शाहबाद में की है.