नोएडा/नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ता किसान सभा के दफ्तर जैतपुर पर एकत्रित हुए जहां से नारेबाजी करते हुए अपने वाहनों से रामलीला मैदान पर पहुंचे-किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था, मोदी सरकार न केवल अपने वायदे से मुकर है बल्कि उसने अपने पूंजीपति मित्रों के लिए तीन काले कानून लाकर कृषि क्षेत्र को उनके हवाले करने की कोशिश की किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि देशभर के सभी किसान संगठन फसलों के लाभकारी मूल्य की मांग करते रहे हैं मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने से पहले एमएसपी कानून बनाने, स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने का अपने घोषणा पत्र में वादा किया था परंतु अपने वादे से सरकार मुकर गई है। शिशांत भाटी, मोहित भाटी, पप्पू ठेकेदार, पप्पू भाटी, मनवीर भाटी, नितिन चौहान, देशराज चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह, संदीप भाटी, राहुल भाटी, संदीप भाटी, सचिन भाटी, सुरेश यादव, रणवीर यादव, सुरेंद्र यादव, पदम यादव, सतबीर यादव, सुरेंद्र पंडित जी, निरंकार प्रधान, अशोक आर्य, जोगेंद्री देवी, नीलू लोहिया, रईसा चौहान, मोनू मुखिया, नरेश नागर, बाबा करतार, जोगिंदर प्रधान, रूपचंद भाटी, ब्रह्म सिंह भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, भगत सिंह चेची, कुंवर पाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष रामलीला मैदान गए महापंचायत में हिस्सा लिया केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की एसपी कानून को लागू करने की मांग की।