How to Secure WhatsApp- कहीं आपकी Whatsapp Chat कोई और तो नहीं पढ़ रहा, चेक करें सेटिंग

2
406
How to Secure WhatsApp, How to hack other WhatsApp, how to unlink WhatsApp web
How to Secure WhatsApp, How to hack other WhatsApp, how to unlink WhatsApp web
Spread the love

क्या आपकी पर्सनल चैट कोई और भी पढ़ रहा है?

How to Secure WhatsApp- आपने ऊपर पढ़ कर समझ ही लिया होगा कि आज हम WhatsApp हैक का पता कैसे लगाए और  हमें कैसे पता चलेंगा कि WhatsApp चैट को कोई ओर तो नहीं पढ़ रहा। इन्ही सवालों का जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। (How to Secure WhatsApp) आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब आपके WhatsApp में ही मौजूद हैं। बस एक सेटिंग से आप चैक कर पाएंगे कि कहीं कोई और तो आपकी चैट नहीं पढ़ रहा। आइए जानते हैं, इसे कैसे कर सकते हैं।

WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग एप हैं, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं। इस एप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग, टेक्सट चेटिंग, फोटो, वीडियों, ऑडयों और डॉक्यूमेंट फाइल भी भेज सकते हैं। यह जानकारी WhatsApp इंस्टेंट मैसेजिंग एप की बेसिक जानकारी है।

Also Read करण मेहरा ने अपनी पत्नी निशा पर लगाए एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के आरोप!

How to Secure Your WhatsApp 

अगर कोई आपकी पर्सनल चैट पढ़ रहा हो तो क्या होगा? क्या आपको भी पता करना है कि कहीं आपका WhatsApp किसी ओर डिवाइस में तो नहीं चल रहा। अब आप सोच रहे होंगे कि (WhatsApp Chat) वॉट्सऐप चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (End-to-End encrypted) हैं, ऐसे में भला कोई दूसरा आपकी चैट्स कैसे पढ़ सकता है। परंतु आप जो सोच रहे है असल में ऐसा नहीं हैं।

How to Secure WhatsApp, How to hack other WhatsApp, how to unlink WhatsApp web
How to Secure WhatsApp

दरअसल, वॉट्सऐप चैट्स तो एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड हैं, लेकिन इसके कुछ फीचर्स की वजह से आपके मैसेज और पर्सनल चैट कोई ओर आसानी से पढ़ सकता हैं। यहां तक की उन मैसेज का रिप्लाई भी आसानी से किया जा सकता हैं। ऐसा आपकी छोटी सी लापरवाही से हो सकता हैं। अब आपको बताते हैं, कि WhatsApp के इस फिचर को चैक कैसे किया जा सकता हैं।

कैसे हैक हो सकता है आपका अकांउट (How to hack other WhatsApp)

अगर किसी के हाथ आपका फोन लग जाए और डिवाइस अनलॉक हो, तो वह आसानी से (WhatsApp Web) वॉट्सऐप वेब की मदद से आपके अकाउंट (Account) को अपने सिस्टम (system) पर ओपन (Open)  कर सकता है। और इस तरह से वह आपके अकाउंट पर नजर रख सकता हैं। इसके लिए केवल आपके (WhatsApp QR Code) वॉट्सऐप क्यूआर कोड की आवश्यकता होती हैं।

Click Here- अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

How to Unlink WhatsApp web

How to unlink WhatsApp web- यह क्या होता हैं। Whatsapp Web कम्प्यूटर पर काम करने वाले लोगों के लिए काफी मददगार होता है। इसकी वजह से आपकी चैट को हैक किया जा सकता हैं। यह फीचर केवल डेस्कटॉप या लैपटॉप पर यूज कर सकते हैं। इसे बार-बार लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। इसलिए दूसरा व्यक्ति भी आसानी (चोरी से) से आपके अकाउंट को यूज कर सकता हैं।

Click Here:–  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

कैसें पता करें

How to unlink WhatsApp web- इसे पता करने का सबसे आसान तरीका आपके WhatsApp पर ही मौजूद हैं। जब आप अपने  WhatsApp को ओपन करते हैं। तब आपको आपके WhatsApp हैक की शंका होती हैं। तो उसे चैक करने के लिए आप अपने WhatsApp में (Linked device) लिंकड डिवाइस को चुनना और वहां आपको पता चल जाएगा कि आपके WhatsApp  को कहां कहां लॉगइन किया गया हैं।

आपके वॉट्सअप से कौन कौन से डिवाइस कनेक्टिड हैं। और वहां से आप कनेक्टिड डिवाइस को रिमूव (Remove) किया जा सकता हैं।(How to Secure WhatsApp) साथ ही आपको पता चल जाएगा की आपके मैसेज किसने पढ़े हैं। इसके अलावा थोड़ी अवेयरनेस की मदद से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई और भी आपके मैसेज पढ़ रहा हैं।

2 COMMENTS

  1. क्या आपका Whatsapp भी हैक है, या किसी और डिवाइस में लॉगइन हैं तो कॉमेट बॉक्स में जरूर बताए।

  2. अगर आप खुद को इस जानकारी से कनेक्ट करते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here