दरसअल हिना खान ने कुछ दिनों पहले धोखे और चालबाज़ी से जुड़ा एर पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद यूजर्स को ऐसा लगने लगा कि हिना खान को उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने धोखा दिया है, और उनका ब्रेकअप हो गया है। अब हिना ने अपने इस ब्रेकअप की खबरों पर खुलकर कुछ बातें कही हैं।
अपनी पोस्ट में धोखे पर क्या बोली हिना खान
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर रकते हुएं लिखा था ” धोखा ही एक ऐसा सच है जो हमेशा आपके साथ बना रहता है।” बस इसी पोस्ट के बाद से उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया।हिना के इस पोस्ट से लोगों ने अनुमान लगाना शुरू किया कि यकीनन दोनों के बीच लव लाइफ में खटपट शुरू हो गई है।
इस वजह से शेयर की थी एक पोस्ट
सूत्रों से मिलीं रिर्पोट मे हिना खान ने अपने ब्रेकअप की खबर पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहां कि जैसे ही मैने धोखा वाला पोस्ट शेयर किया मेरे दोंस्त भी हैरान हो गए। जिसके बाद मुझे कई लोगो के मेसेज आये। सब यही पूछ रहे थे कि क्या हुआ है? सब छीक तो है ?इस दौरान उन्हें करिश्मा तन्ना का भी मौसेज आया वह भी काफी डरी हुई थी। इसके बाद हिना खान ने कहां कि टच वुड मेरी लव लाइफ अच्छी चल रही है। ये पोस्ट उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ था।
अपनी लव लाइफ से काफी खुश है हिना खान
आपको बता दें ये सभी प्रमोशनल स्टोरीज़ थीं और इसे लेकर किसी को फिक्र करने की जरूरत नहीं। हिना ने बताया कि उनके कुछ फ्रेंड्स भी उनके पोस्ट को लेकर डर गए थे। उन्होंने बताया कि ये सब गलत है वह अपनी लाइफ को लेकर काफी खुश हैं। इसी के साथ उन्होंने ऊपरवाले का शुक्रिया भी अदा किया है।