पटना। मसौढ़ी से परीक्षा देकर लौट रहे बाप-बेटी को एक तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया। इस हादसे में पिता बाल-बाल बच गए, लेकिन बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है मामला?
घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के कोल्हाचक के पास हुई। जहानपुर गांव निवासी मिश्रा जी अपनी 22 वर्षीय बेटी रश्मि कुमारी को परीक्षा दिलाकर मसौढ़ी से वापस लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता बच गए, लेकिन बेटी की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी:
सूचना मिलते ही धनरूआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।