ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के रात दिन के धरने का आज सोलवा दिन रहा। धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने सरकार और प्राधिकरण के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्यों ने ग्राम लुक्सर खानपुर सिरसा घंघोला मायचा रामपुर डाबरा घोड़ी जुनपत थापखेड़ा में 16 फरवरी के जुलूस आंदोलन के लिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क किया।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई आर पार की है प्रशासन ने 18 फरवरी तक हाई पावर कमेटी के गठन का आश्वासन दिया है पूर्व में भी प्रशासन द्वारा वादा खिलाफी की गई है किसान सभा बड़ी मुस्तैदी से आंदोलन की तैयारी कर रही है यदि 18 तारीख तक हाई पावर कमेटी नहीं बनी तो बड़ा आंदोलन होगा। 16 तारीख का आंदोलन बड़े आंदोलन का आगाज है। अजब सिंह नेताजी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा दृढ़ संकल्प के साथ 10 परसेंट सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध है किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा 10 परसेंट लेकर रहेंगे। गुरप्रीत एडवोकेट ने कहा 10 परसेंट, पुश्तैनी आबादी भूमिहीनों की दुकान उनका बुनियादी हक है इन हकों को प्राप्त किए बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा। पप्पू ठेकेदार ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई मुस्तैदी के साथ लड़ी जा रही है गौतम बुद्ध नगर में जानबूझकर नए कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया जा रहा है हर हाल में नए कानून को लागू करा कर रहेंगे।
आज के प्रचार अभियान और धरना प्रदर्शन में ब्रह्म सिंह नेता जी अजब सिंह नागर मनोज प्रधान मगन भाटी जोगिंदर प्रधान लोकेश भाटी ब्रहम सिंह घंघोला सत्तू रूपचंद बुधराम दरोगा जी यतेंद्र मैनेजर सुबे राम नेताजी सुरेश यादव प्रशांत भाटी धरना स्थल पर वीर सिंह नेताजी तिलक देवी पूनम देवी रीना देवी कमलेश देवी राजेश देवी सुरेंद्र यादव रोहित भाटी, धर्मी भाटी, जगबीर नंबरदार वीर सिंह नेताजी दुष्यंत सेन अजय पाल भाटी सुनील भाटी इंद्रजीत भाटी सचिन भाटी, अशोक भाटी, कपिल भाटी, अरुण भाटी एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
वही 16 फरवरी को होने वाली हड़ताल को गौतमबुद्धनगर में सफल बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने जनपद में टेम्पू माइक प्रचार,परचा वितरण नुक्कड़ सभा आदि के माध्यम से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
वही 16 फरवरी को होने वाली हड़ताल को गौतमबुद्धनगर में सफल बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने जनपद में टेम्पू माइक प्रचार,परचा वितरण नुक्कड़ सभा आदि के माध्यम से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।