अभिजीत पाण्डेय
खगड़िया । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार के जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा यह इंडी अलायंस असल में दो बातों के लिए गठबंधन है- पहला परिवार और दूसरा भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन। सब भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं। कल विरोधी थे। आज गले मिल रहे हैं। क्योंकि, सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि इंडी अलायंस मे जितने भी दल के नेता हैं।वो सभी परिवारवाद और करप्शन मे डुबे हैं।उनमें आधे जेल मे हैं और आधे जेल से बाहर बेल पर हैं ।इंडिया अलांयस को घमंडिया गठबंधन बताते हुए नड्डा ने कहा कि इस गठबंधन की सभी पार्टियां परिवारवाद मे लिप्त है। चाहे वो लालू का आरजेडी हो,जिसमें लालू,राबड़ी, तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा शामिल हैं।
यूपी मे अखिलेश – डिंपल की समाजवादी पार्टी, बंगाल मे ममता बनर्जी और अभिषेक पार्टी, जम्मू-कश्मीर मे फारुख और उमर अब्दुल्ला की पार्टी है। पंजाब मे सुखबीर बादल और हरियाणा मे चौटाला परिवार की पार्टी है,वहीं महाराष्ट्र मे उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की पार्टी, तो तमिलनाडु मे करुणानिधि और स्टालिन की पार्टी है। कांग्रेस सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी की पार्टी है।
नड्डा ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष का तो लगभग पुरा परिवार ही बेल पर है। जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव शामिल हैं । वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल मे है।आप पार्टी के मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन भी जेल मे हैं । समाजवादी पार्टी के आजम खान भी जेल मे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के नामकरण की बात याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के समय कांग्रेस ने लालू प्रसाद को जेल भेजा था। उसी समय उन्हें बेटी हुई तो मीसा कानून को याद करते हुए अपनी बेटी का नाम रखा। अब वह उन्हें जेल भेजने वालों को ही मटन बनाना सिखा रहे हैं। वह भी सावन में।