Audi Car Main Ladki Ne Kia Dance: दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप राजधानी दिल्ली का है। जहां बीच ट्रैफिक में चलती कार में एक युवती को खड़े होकर डांस करते हुए देखा गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। अगर आपने ऐसा कुछ पहले देखा है तो कॉमेंट में जरूर बताइएगा।
Just Delhi Things : यारों के साथ लॉन्ग ड्राइव का अपना मजा है। बहुत से नौजवान तेज आवाज में गाना बजाते हुए गाड़ी भगाते हैं, तो कुछ कार में बैठे-बैठे नाचने भी लगते हैं। लेकिन भैया… इंटरनेट पर हमें एक ऐसा वीडियो मिला है जिसे देखकर आप कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या! दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप राजधानी दिल्ली का है। जहां बीच ट्रैफिक में चलती कार में एक युवती को खड़े होकर डांस करते हुए देखा गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है।
इस 15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की लाल रंग की कन्वर्टिबल ऑडी कार की अगली सीट पर खड़ी होकर डांस कर रही है। तेज आवाज में ‘नाजा नाजा नाजा नाजा मितरा तो दूर…’ गाना बज रहा है, जिस पर युवती थिरक रही है। आस-पास ट्रैफिक मूव कर रहा है। लोग लड़की को डांस करते हुए देख रहे हैं। इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टी नहीं हुई कि वीडियो कब का है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि मामला दिल्ली का है।