परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पटना सिटी | पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के पहाड़ी एनएच-30 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में मैट्रिक परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप:
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ही ट्रक ड्राइवर को भगाने में मदद की और अब मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस कर रही जांच:
वहीं, पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।